---Advertisement---

झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 1 मई से इतने रुपये मंहगी हो सकती है बिजली

On: April 30, 2025 9:12 AM
---Advertisement---

रांची: झारखण्ड में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगने वाला है। 1 मई से नए बिजली के दर लागू होने की संभावना है। झारखण्ड विद्युत नियामक आयोग, जेबीवीएनएल की बिजली टैरिफ पर जनसुनवाई पूरी करने के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के नए बिजली दर की घोषणा बुधवार 30 अप्रैल को दोपहर तीन बजे करने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, बिजली की दरों में वृद्धि होने की संभावना है। इसके साथ-साथ मासिक फिक्स्ड चार्ज में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए वर्तमान में ₹6.65 प्रति यूनिट की दर को बढ़ाकर ₹8.65 प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है, जबकि फिक्स्ड चार्ज ₹100 से बढ़ाकर ₹200 प्रति माह करने की सिफारिश की गई है। ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए भी यूनिट दर ₹6.30 से बढ़ाकर ₹8 करने और फिक्स्ड चार्ज ₹75 से बढ़ाकर ₹150 प्रति माह करने का प्रस्ताव रखा गया है। अगर यह प्रस्तावित बढ़ोतरी लागू होती है, तो झारखंड के लाखों उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now