---Advertisement---

गढ़वा के संग्रहे में 40 घंटे से गायब है बिजली, जनजीवन अस्त व्यस्त

On: August 1, 2024 4:38 AM
---Advertisement---

संग्रहे (गढ़वा): गढ़वा प्रखंड मुख्यालय के ग्राम संग्रहे में 40 घंटों से गायब है बिजली। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं उपस्थित ग्रामीणों ने बताया की हल्की आंधी या बारिश होने के तुरंत बाद बिजली गुल हो जाती है। जिससे हमारे बच्चों को शाम में पढ़ाई करने हेतू भी सोचना पड़ता है। वहीं लोगों ने बताया की अभी 40 घंटों से यहां बिजली नहीं आई है, जिससे पेयजल की समस्या जैसे घरों में पानी की किल्लत हो गई है। अगर बिजली आता तो यह समस्या हमलोग को नहीं झेलना पड़ता।

वहीं बिजली चले जाने दूरसंचार जैसे मोबाईल स्विच ऑफ हो गया है। वहीं बिजली विभाग का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने कहा की हमलोग लाइन का कनेक्शन लिए, बिजली बिल भरते हैं किसलिए? अगर बिजली हमलोग को समय पर मिले ही नहीं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now