संभल (उत्तरप्रदेश): बिजली विभाग ने संभल लोकसभा सीट से सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया है। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बिजली विभाग ने कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। यही नहीं मीटर रीडिंग में गड़बड़ी को लेकर उन पर 1 करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। यही नहीं सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में FIR भी दर्ज की गई है।
सांसद, बिजली चोरी में घिरे होने पर अब अवैध अतिक्रमण पर घिर गए हैं। जिसको लेकर योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने सांसद के घर के बाहर बनी नालियों के ऊपर की सीढ़ियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम सांसद बर्क के घर पहुंची थी। वहां बुलडोजर के द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए सांसद बर्क के बाहर नाली के ऊपर बनी सीढ़ियों को तुड़वा दिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि घर की सीढ़ियां सड़क पर बनी थी, जिससे अवैध अतिक्रमण हो रहा था।