जमशेदपुर: सोमवार की सुबह से ही बिजली की आंख मिचौली चल रही थी और फिर तकरीबन 11:00 के आसपास तो पूरी साफ हो गई और अभी लगभग 12:30 पर हो गए हैं लेकिन अभी तक बिजली का पता नहीं है।उमस भरी गर्मी और धूप से तो लोग तबाह है ही ऊपर से बिजली गुल होने पर लोग बहुत परेशान है।
लोगों का कहना है कि बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करती है कई बार पावर कटती है इसके बावजूद बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो जाना इस मेंटेनेंस प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा है।
ना आंधी ना बारिश फिर भी बिजली व्यवस्था ध्वस्त है। लोग परेशान है आखिर बिजली विभाग सही टाइम पर बिजली बिल चुकाने के बावजूद सही बिजली क्यों नहीं दे रहा है।
इधर बिजली विभाग से संपर्क करने पर पावर हाउस करनडीह ने बताया कि मखदुमपुर में कहीं ट्रांसफार्मर लग रहा है 1:00 तक पावर आ जाएगा अब देखिए 1:00 तक आता है या क्या होता है।