---Advertisement---

गढ़वा: महुआ चुनने जंगल गई वृद्धा को हाथी ने कुचलकर मार डाला

On: July 10, 2025 9:04 AM
---Advertisement---

गढ़वा: जिले के रंका वन प्रमंडल अंतर्गत भंवरी के जंगल में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां महुआ चुनने गई एक वृद्ध महिला को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला। मृतका की पहचान 70 वर्षीय चिलबिलिया कुंवर के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार चिलबिलिया कुंवर सुबह करीब 7 बजे जंगल में महुआ के डोरी और जंगली सब्जियां चुनने गई थीं लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटीं। खोजबीन के दौरान उनका शव जंगल में बुरी तरह कुचला हुआ मिला। बताया जा रहा है कि घटना के समय महिला अकेली थी और हाथी ने उस पर अचानक हमला कर दिया। जब महिला शाम तक घर नहीं लौटी, तो परिजन परेशान हो उठे और ग्रामीणों के साथ जंगल में खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद महिला का शव एक पेड़ के नीचे मिला, जहां आसपास हाथी के पैरों के ताजे निशान देखे गए।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वन विभाग ने तात्कालिक राहत के रूप में मृतका के परिवार को ₹50,000 की राशि दी, और ₹3.5 लाख अतिरिक्त मुआवजे की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now