ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

सरायकेला:- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह के आंडा गांव में बंगाल से एलीफेंट ड्राइव के दौरान भगाए गए हाथियों के झुंड में से बिछड़ कर निकला एक हाथी गांव से सटे जंगल के सूखे कुएं में देर रात जा गिरा है। जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गयी है। जेसीबी के जरिए हाथी को कुएं से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।