---Advertisement---

पलामू बाघ अभयारण्य में हाथी का शव मिला

On: March 2, 2025 7:30 AM
---Advertisement---

लातेहार: जिले में पलामू बाघ अभयारण्य (पीटीआर) में एक नर टस्कर हाथी का शव मिला है। एक वन अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। हाथी का शव शनिवार दोपहर रिजर्व के बेतला रेंज के अंतर्गत तेलही पहाड़ी में मिला। सूचना मिलने पर डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना मेडिकल टीम के साथ वहां पहुंचे और विभागीय प्रक्रिया के तहत मृत हाथी के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके दोनों दांतों को सुरक्षित रखते हुए दफन करवा दिया। वहीं रेंजर उमेश दूबे ने बरामद हाथी का शव गत दिनों आपसी संघर्ष में घायल हुए और इलाजरत नर टस्कर हाथी के होने की बात बताई। रेंजर दूबे ने कहा कि इलाजरत दो दांत वाला हाथी पार्क के रोड नं 04 स्थित तीन खोरिया के पास आपसी संघर्ष में बुरी तरह से घायल हो गया था। जिसका विभागीय पशु चिकित्सक डॉ सुनील कुमार और फरहद जब्बार द्वारा इलाज कराया जा रहा था। पर पार्क में पर्यटन वाहनों की शोर से वह तेलही पहाड़ी में छिप गया था। वनकर्मियों की खोजी टीम उसकी खोजबीन कर रहे थे। इसी दौरान उक्त हाथी का शव टीम ने शनिवार को बरामद कर लिया। वहीं रेंजर ने बताया कि इलाज कराने के बाद भी उक्त घायल हाथी को नहीं बचाए जाने का गहरा दुःख है। बहरहाल एक माह के अंदर लगातार हुई तीन हाथियों की मौत से पूरा वन-महकमा मर्माहत है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now