खूंटी: जिले में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात अलग-अलग घटनाओं में एक ग्रामीण की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान 32 वर्षीय कृष्णा सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, कृष्णा सिंह मंगलवार रात रनिया थाना क्षेत्र के बोंगटेल गांव में अन्य ग्रामीणों के साथ खेत से हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान हाथियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। हमले में कृष्णा सिंह उनकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार पिछले 15 दिनों से बोंगटेल गांव में हाथियों की आवाजाही लगातार बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। रात में खेतों की रखवाली करना ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।
दूसरी घटना: डेरानाग गांव में युवक घायल
उधर, मंगलवार शाम खूंटी जिले के डेरानाग गांव में भी हाथी ने एक युवक को घायल कर दिया। घायल की पहचान पेट्रस गुरिया के रूप में हुई है। वह बाज़ार से लौट रहा था, तभी अचानक झाड़ियों से निकलकर आए हाथी ने उस पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
ग्रामीणों में दहशत
लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गाँववालों का कहना है कि हाथियों की आवाजाही बढ़ने से खेतों में काम करना और रात में बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो गया है। ग्रामीण प्रशासन और वन विभाग से लगातार सुरक्षा के उपाय करने की मांग कर रहे हैं।
खूंटी में हाथियों का कहर: गजराज के हमले में एक ग्रामीण की मौत, एक घायल

