---Advertisement---

Air India विमान के इंजन में लगी आग, टेकऑफ के तुरंत बाद कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

On: August 31, 2025 9:51 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भर रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2913 को शनिवार (31 अगस्त) को टेकऑफ के कुछ ही देर बाद आपात स्थिति में दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लैंड कराना पड़ा। विमान में तकनीकी समस्या आने के बाद यह कदम उठाया गया।

एयर इंडिया की ओर से जारी बयान के अनुसार, उड़ान भरने के तुरंत बाद पायलट को विमान के दाहिने इंजन में आग लगने का अलार्म मिला। मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए पायलट ने तुरंत इंजन को बंद कर दिया और विमान को सुरक्षित तरीके से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार दिया।

एयर इंडिया ने बताया कि फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। इंदौर जाने वाले यात्रियों की यात्रा सुनिश्चित करने के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था कर दी गई है, जो जल्द ही रवाना होगी।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस घटना पर कहा, “यात्रियों की सुरक्षा कंपनी की पहली प्राथमिकता है। पायलट और क्रू ने सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को सुरक्षित लैंड कराकर यात्रियों की जान बचाई।”

वर्तमान में तकनीकी टीम विमान की विस्तृत जांच कर रही है, ताकि समस्या का सही कारण पता लगाया जा सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now