झारखंड वार्ता संवाददाता
गढ़वा: समाहरणालय सभागार में बुधवार, 31 दिसंबर 2025 को प्रशासी अधिकारी अलख नारायण शुक्ला के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विदाई-सह-सम्मान समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया। समारोह में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके सहयोगियों ने उनके दीर्घ, अनुकरणीय और निष्ठापूर्ण सेवाकाल को स्मरण करते हुए भावभीनी विदाई दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री दिनेश यादव ने कहा कि अलख नारायण शुक्ला ने अपने पूरे सेवाकाल में कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन किया। उनका कार्यशैली और व्यवहार आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा भले ही एक समय के बाद समाप्त हो जाती है, लेकिन सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्य व्यक्ति को हमेशा स्मरणीय बनाए रखते हैं। इस अवसर पर उपायुक्त ने श्री शुक्ला को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने भी श्री शुक्ला के सेवाकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, अनुशासन और संवेदनशीलता के साथ किया। उनका कार्य व्यवहार सदैव सहयोगात्मक रहा, जिससे कार्यालयीन कार्य सुचारु रूप से संपन्न होते रहे। उन्होंने सेवानिवृत्त जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री शुक्ला का अनुभव और मार्गदर्शन समाज के लिए आगे भी उपयोगी सिद्ध होगा।
सेवानिवृत्त प्रशासी अधिकारी श्री अलख नारायण शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि कर्मक्षेत्र में निरंतर संघर्ष, ईमानदारी और समर्पण से ही व्यक्ति अपनी पहचान बनाता है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।
इस दौरान जानकारी दी गई कि श्री अलख नारायण शुक्ला के सेवानिवृत्त होने के उपरांत वरिष्ठ कार्यालय अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार को 1 जनवरी 2026 के प्रभाव से प्रशासी अधिकारी के पद पर नामित एवं पदस्थापित किया गया है।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री प्रमेश कुशवाहा, स्थापना उपसमाहर्ता श्री देवानंद राम, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री पंकज कुमार गिरि, स्थापना प्रधान सहायक श्री प्रमोद कुमार, निर्वाचन प्रधान सहायक श्री त्रिगुण पाण्डेय, कार्यालय प्रधान डीआरडीबी श्री मिथिलेश कुमार, स्थापना शाखा के उच्च वर्गीय लिपिक शैलेश कुमार, निम्न वर्गीय लिपिक अंजली कुमारी, विधि शाखा से श्री फारुकी सहित समाहरणालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला सांख्यिकी कार्यालय में भी विदाई समारोह
इसी क्रम में जिला सांख्यिकी कार्यालय, गढ़वा में कनीय सांख्यिकी सहायक श्री शशि भूषण चौधरी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री शिशिर तिग्गा ने उन्हें गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने श्री चौधरी के उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखद भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में सांख्यिकी विभाग के सभी कर्मी उपस्थित थे।
गढ़वा: सेवानिवृत्त प्रशासी अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई











