अयोध्या: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को दो साल पूरे हो चुके हैं। पहले चरण का निर्माण पूर्ण होने के बाद 22 जनवरी 2024 को ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उपस्थित रहे थे। इस अवसर ने न केवल देश बल्कि दुनिया भर के रामभक्तों को भावविभोर कर दिया था।
इसी बीच रामलला की दिव्य मूर्ति के निर्माण से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसने एक बार फिर भावनाओं का सैलाब ला दिया है। यह वीडियो प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज ने साझा किया है, जिन्होंने मंदिर के गर्भगृह में स्थापित प्रभु रामलला की मूर्ति का निर्माण किया था।
मूर्ति निर्माण की दुर्लभ झलक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में रामलला की मूर्ति निर्माण प्रक्रिया की झलक दिखाई देती है। खास बात यह है कि वीडियो में एक बंदर लगातार ऊपर बनी लोहे की जाली से मूर्ति निर्माण को ध्यानपूर्वक देखते हुए नजर आता है। यह दृश्य देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भावुक हो रहे हैं और इसे आस्था व श्रद्धा से जोड़कर देख रहे हैं।
वीडियो के साथ अरुण योगीराज ने भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि आज जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा दिवस की दूसरी वर्षगांठ मनाई जा रही है, तब उनका मन उन अविस्मरणीय क्षणों में लौट गया है। उन्होंने इन अनुभवों को अपने जीवन का अनमोल उपहार बताया।
रोज़ देखने आता था बंदर
रामलला की मूर्ति निर्माण के दौरान इस बंदर की मौजूदगी पहले भी चर्चा में रही थी। बताया गया था कि एक बंदर प्रतिदिन कार्यशाला के पास आकर मूर्ति निर्माण को देखने आता था। शुरुआत में उसकी वजह से मूर्तिकारों को कुछ असुविधा भी हुई, जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनज़र बैरिकेडिंग को ऊंचा किया गया और चारों ओर तार की जाली लगाई गई।
हालांकि, इसके बावजूद वह बंदर रोज़ किसी न किसी तरह से मूर्ति निर्माण को देखने पहुंच जाता था। इस घटना की पुष्टि उस समय राम मंदिर निर्माण से जुड़े ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भी की थी। अब वीडियो सामने आने के बाद लोग एक बार फिर उन बयानों को याद कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भावनाओं की बाढ़
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स इसे भगवान राम और हनुमान जी के अटूट संबंध से जोड़कर देख रहे हैं, तो कई लोग इसे आस्था का चमत्कार बता रहे हैं। वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और भावुक टिप्पणियों का सिलसिला लगातार जारी है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर सामने आया यह वीडियो न केवल मूर्ति निर्माण की दुर्लभ झलक पेश करता है, बल्कि श्रद्धा, विश्वास और आस्था की उस भावना को भी जीवंत करता है, जिसने राम मंदिर आंदोलन को जन-जन का आंदोलन बना दिया।













