ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा:- श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा गढ़वा जिले के टाउन हॉल में दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला के तहत रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला नियोजन पदाधिकारी नीरज कुमार एवं अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण, झारखण्ड राँची के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, गढ़वा के द्वारा दत्तोपंत ठेंगडी रोजगार मेला का किये गए आयोजन। जिसमें कुल 23 निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा शिक्षक, मैनेजर, लोन ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor), अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship), लैब कोर्डिनेटर (Lab Coordinator) एवं मशीन आपरेटर आदि पदों से संबंधित कुल- 2187 रिक्ति उपलब्ध कराई गई, जिसके विरुद्ध कुल 900+ बेरोजगार युवक, युवतियों ने भाग लिया। कुल 185 लोगों को चयनित कर कुल 66 लोगों को मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदान किये गये।

रोजगार मेले में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी, कर्मी एवं काफी संख्या में बेरोजगार युवक युवतियां तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *