गढ़वा: झारखंड सरकार श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय गढ़वा द्वारा दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार योजना के तहत रोजगार मेला 2025 का आयोजन आज 7 फरवरी 2025 को फॉरेस्ट कॉलोनी गढ़वा के मैदान में किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त शेखर जमुआर, गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, भूमि संरक्षण पदाधिकारी चंद्र किशोर प्रसाद, जिला नियोजन पदाधिकारी नीरज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2025 का सफल आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी नीरज कुमार के मार्ग दर्शन में हुआ। उन्होने बताया कि इस रोजगार मेला में राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में नियोजन प्रदान करने के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस रोजगार मेला में कुल 19 निजी क्षेत्र स्थानीय नियोजको(सोडेक्सो कॉर्पोरेट, बाबा कमलेश टेक्सटाइल गढ़वा, एसआईएस लिमिटेड बेलचंपा, लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया, स्पंदना सफार्टी फाइनेंस लिमिटेड गढ़वा, मिलेनियम स्किल बाई जी4एस सिक्योरिर्टी गार्ड, कल्पना एजुकेशनल ट्रस्ट गढ़वा, स्वतंत्रा माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, CAIT EDUSYS pvt. Ltd., मनी ट्री, शिवा प्रोटेक्शन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड, किस्मती कॉलेज आफ फार्मेसी मेराल, किस्मती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, डेल्हीवेरी लि0 कंपनी, यूनिवर्सल आइडियल सेवा समिति, नीड्स मैनपॉवर सपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, SATIAN CREDIT CARE NETWORK LIMITED, QUESS CORP. जीवितम लाइवलीहुड टेक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड,आर्मस्ट्रांग निटिंग मिल्स) जैसे नियोजको द्वारा मैनेजर, लोन ऑफीसर, ट्रेनी ऑपरेटर, क्लर्क, सिक्योरिटी गार्ड, अकाउंटेंट, बिलिंग इनचार्ज, नर्सिंग ट्यूटर, रिलेशनशिप ऑफीसर, सेल्समैन, डिलीवरी ब्वॉय, टीचर, लेक्चर, मशीन ऑपरेटर आदि पदों के लिए आवेदन लिए गए। जिसमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, हजारीबाग, जमशेदपुर, कोलकाता, पुणे, चेन्नई एवं बेंगलुरु के लिए कुल 2218 रिक्त प्राप्त है जिसमें से उपलब्ध रिक्ति में से लगभग 600 रिक्ति गढ़वा एवं संपूर्ण झारखंड के लिए प्राप्त है। उपायुक्त श्री जमुआर ने रोजगार मेले में आये सभी बेरोजगार युवक/युवतियों से कहा आप सब यहां से एक नये दौर कि शुरुआत करने जा रहे हैं। हम सब अपने माता-पिता एवं सगे संबंधी का एक सहारा बनने के लिए पढ़ाई करते हैं। हमारी कोशिश और इच्छा रहती है कि हम औरों के लिए कुछ विशेष कर पाए। समाज के लिए परिवार के लिए कुछ कर पाए। इसके लिए हम सभी को अपने पैरों पर खड़े होना हम सब की सबसे पहली प्राथमिकता होती है। इसी दौर में आप की एक शुरुआत है और आप हमेशा याद रखें कि रोजगार का मतलब केवल सरकारी नौकरी ही नहीं होती है। अब वह समय बदल गया है। नौकरी का मतलब अब केवल सरकारी नौकरी नहीं होती हैं। कुछ लोग हैं जो कि सरकारी नौकरी में है और बहुत सारे लोग प्राइवेट जॉब में है। आप जिस काम के लिए यहां पर है यह भी एक निजी जॉब है। उपायुक्त ने नियोजन पदाधिकारी को और बेहतर प्रचार प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया। क्षेत्र में रोजगार की समस्या बहुत बड़ी समस्या है। उन्होंने रोजगार मेले में आये बेरोजगार युवक/युवतियों को शुभकामनायें दी और कहा कि आप कोई भी रोजगार अपने लिए नहीं करते बल्कि आप अपने माता-पिता, भाई-बंधु, घर परिवार के लिए करते हैं और कोई भी जॉब छोटा या बड़ा। किसी श्रेणी में हमें नहीं आंकना चाहिए।
नियोजन पदाधिकारी नीरज कुमार ने इस कार्यक्रम में आये सभी बेरोजगार युवक/युवतियों को इस मेले के बारे में विस्तृत जानकारी दी। रोजगार मेला में कुल 64 युवक/युवतियों का चयन किया गया। साथ ही कुल 222 युवक/युवतियों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मेला स्थल में सांकेतिक रूप में कुल 06 युवक/युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।