---Advertisement---

गुमला में 28 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला

On: September 26, 2024 4:26 AM
---Advertisement---

गुमला: झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, गुमला द्वारा 28 सितंबर 2024 को एक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला गुमला नगर भवन में आयोजित किया जाएगा, जिसमें समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक तय किया गया है। इस मेले का उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराना है।

रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्तियों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। कुल 602 से अधिक रिक्तियां विभिन्न योग्यताओं के लिए उपलब्ध हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ आवश्यक दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, वोटर आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि लाने होंगे।

इसके अतिरिक्त विभिन्न संस्थानों में शिक्षकों, ऑपरेटरों, मैकेनिक्स, फील्ड ऑफिसर्स आदि पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now