---Advertisement---

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो खूंखार नक्सली ढेर; AK-47 और विस्फोटक सामग्री बरामद

On: April 16, 2025 3:30 AM
---Advertisement---

छत्तीसगढ़: कोण्डागांव जिले के किलम-बरगुम मरकामपाल क्षेत्र में मंगलवार शाम सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। किलम-बरगुम मरकामपाल क्षेत्र कोण्डागांव और नारायणपुर जिलों की सीमा से लगा हुआ है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है, जिसमें पूर्वी बस्तर डिवीजन के दो खूंखार माओवादी DVCM हलदर और ACM रामे मारे गए हैं। इन दोनों पर क्रमशः 8 लाख और 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। मुठभेड़ स्थल से एक AK-47 राइफल, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और माओवादी साहित्य बरामद किया गया है। सुरक्षा बलों द्वारा फिलहाल क्षेत्र में सघन सर्च अभियान जारी है

कोण्डागांव DRG और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम को माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके आधार पर 15 अप्रैल को क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान चलाया गया। इसी दौरान जंगलों में घात लगाकर बैठे माओवादियों से सुरक्षा बलों की भिड़ंत हो गई। करीब एक घंटे तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दोनों माओवादियों को मार गिराया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें