ख़बर को शेयर करें।

पलामू: जिले के तरहसी थाना क्षेत्र में पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी (TSPC) के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने इलाके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है। नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पुलिस को सूचना मिली थी की तरहसी के इलाके में 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर शशिकांत गंझू के नेतृत्व में एक दस्ता किसी घटना को अंजाम देने के लिए आया हुआ है। इसी सूचना के बाद एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्च अभियान शुरू किया गया था। सर्च अभियान के क्रम में टीएसपीसी के नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली कई सामग्री छोड़कर भाग गये। इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में अब भी सघन तलाशी अभियान चल रहा है। पुलिस की टीम ने नक्सलियों द्वारा छोड़ी गयी कई सामग्रियां बरामद की है। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद से पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गयी है, ताकि नक्सली बचकर भाग ना सकें।