झारखंड वार्ता
उत्तर प्रदेश/सोनभद्र:– गढ़वा जिले के तीन व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र पुलिस ने एनकाउंटर की है। तीनों को पैर में गोली लगी है। जबकि तीनों फिलहाल सोनभद्र पुलिस के गिरफ्त में है। तीनों गिरफ्तार अभियुक्त पशु तस्कर बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सोनभद्र पुलिस और पशु तस्करों के बीच शनिवार की रात गस्त के दौरान चोरपनिया जंगल में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो पशु तस्कर को पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। वही इनके पास से पुलिस ने दो देसी तमंचा, चार कारतूस, तीन मोबाइल एवं एक बोलेरो गाड़ी और 5120 की नगद बरामद किया है।

मुठभेड़ में घायल दोनों पशु तस्करों को चोपन पुलिस ने स्थानीय सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ में घायल होने वालों में गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के लोवादाग निवासी सादिक अंसारी मुख्तार, गढ़वा के स्व नासिर शेख के पुत्र युनुस अंसारी, अकलू शेख के पुत्र सफीक अंसारी का नाम शामिल है।
बताया जा रहा है कि युनुस अंसारी के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं, जबकि शफीक अंसारी के खिलाफ तीन और मिथुन कुमार के खिलाफ तीन मुकदमे पूर्व से ही दर्ज है। घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि हाथीनाला और चोपन पुलिस ने गोवंश की तस्करी करने वाले एक अंतर राज्य तस्कर मोहम्मद आलम अंसारी को शनिवार की सुबह हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली बैरियर से गिरफ्तार किया था।
