रांची: झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार तड़के पुलिस और अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो अपराधी पुलिस की गोली से घायल हो गए, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से कुल आठ पिस्टल बरामद की हैं।
घटना रातू थाना क्षेत्र की है, जहां रांची ग्रामीण पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गिरोह के सदस्य खलारी और रातू रोड थाना क्षेत्र की सीमा पर सक्रिय हैं। सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी शुरू की।
जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, वहां मौजूद अपराधियों ने बिना देर किए पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं। इसी दौरान दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए और मौके पर ही गिर पड़े। अन्य दो अपराधियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें दबोच लिया।
मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी को भी चोट आई है। खेतों में पीछा करने के दौरान एक जवान के पैर में मोच आ गई, जिसका इलाज किया जा रहा है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं चारों अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पिछले महीने भी हुई थी गोलीबारी की घटना
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने जानकारी दी कि यह गिरोह पहले भी हिंसक घटनाओं में शामिल रहा है। 21 सितंबर की रात गश्ती पर तैनात पुलिस बल पर भी इस गिरोह के सदस्यों ने फायरिंग की थी। रात करीब 12 बजे एक सफेद बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की बाइक पर सवार संदिग्धों ने, कार के पास खड़े चार-पांच अन्य अपराधियों के साथ मिलकर पुलिस पर हमला किया था। इस हमले में हवलदार रामशरेख शर्मा के पैर में गोली लगी थी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
जांच जारी, गैंग की सक्रियता पर पुलिस की नजर
फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। एसपी ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
रांची में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़: दो घायल, दो गिरफ्तार; 8 पिस्टल बरामद













