---Advertisement---

छत्तीसगढ़: नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर, दो पर था 41 लाख का इनाम

On: September 24, 2024 5:15 PM
---Advertisement---

नारायणपुर (छत्तीसगढ़): अबूझमाड़ के क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो पुरुष और एक महिला समेत तीन नक्सली मारे गये। जिसमें से 2 नक्सलियों की शिनाख्तगी की गई है, जिसमें से एक DKZSC रूपेश & DVCM जगदीश के रूप में हुई है। दोनों नक्सलियों के ऊपर कुल 41 लाख रुपये का इनाम था। जबकि एक महिला नक्सली जो इस एनकाउंटर में मारी गई है, उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

मारे गए नक्सलियों में रूपेश नक्सली दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य था। उसके उपर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। जबकि नक्सली जगदीश नक्सलियों के डिवीजनल कमेटी का सदस्य था। जगदीश पर 16 लाख रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के बाद मौके से एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर सेल्फ-लोडिंग राइफल, एक इंसास राइफल और एक 12 बोर राइफल बरामद किया गया है। साथ ही गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now