रांची: राजधानी रांची के खलारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह पुलिस और कुख्यात राहुल दुबे गिरोह के बीच ज़ोरदार मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में गैंग के दो अपराधियों को गोली लगी है, वहीं पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है।
सूत्रों के अनुसार, रांची एसएसपी राकेश रंजन को खुफिया इनपुट मिला था कि राहुल दुबे गैंग के सदस्य खलारी इलाके में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में छापेमारी शुरू की।
जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, अपराधियों ने उन्हें देखते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पुलिस कस्टडी में अस्पताल भेजा गया है।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने बड़ी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार, गोलियां और अन्य आपराधिक सामान जब्त किया है। घटना के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और आसपास के क्षेत्रों में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।
फिलहाल पुलिस की टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है। विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
रांची: खलारी में पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़, दो अपराधी घायल; भारी मात्रा में हथियार बरामद













