Encounter: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। गुरुवार को ये मुठभेड़ बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान हुई। इलाके में आंतकियों के देखे जाने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इलाके की घेराबंदी कड़ी कर दी गई है ताकि आतंकवादी किसी भी दिशा से भाग न सकें। इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है और ड्रोन व निगरानी उपकरणों के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है। गौरतलब है कि मुठभेड़ अमरनाथ यात्रा शुरू होने से ठीक एक सप्ताह पहले हुई, जो 3 जुलाई से शुरू होने वाली है।
सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि “ऑपरेशन चल रहा है। विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।”
जम्मू जोन के आईजीपी भीम सेन टूटी ने बताया, “बसंतगढ़ में मुठभेड़ हुई है। सुबह करीब 8:30 बजे संपर्क स्थापित हुआ। तलाशी अभियान अभी भी जारी है। मौसम खराब है। मौसम साफ होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। हमारे अनुसार यह 4 आतंकियों का समूह है।”