बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार को जारी मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि दोनों घायल जवानों की हालत सामान्य है तथा वे खतरे से बाहर हैं। घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि अभियान में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना है।
11 अगस्त को सुरक्षाबलों ने गंगालूर इलाके में सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की थी। अभियान के दौरान आज यानी 12 अगस्त को जंगल के भीतर माओवादियों से मुठभेड़ हो गई, जो अभी भी बीच-बीच में जारी है। इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया है, ताकि माओवादी भाग न सकें। बीजापुर और आसपास के घने जंगल लंबे समय से माओवादियों की सक्रियता के लिए कुख्यात रहे हैं। इस इलाके में सुरक्षा बल नियमित रूप से सर्च ऑपरेशन और कॉम्बिंग अभियान चलाते रहते हैं।