छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 5 नक्सली ढेर

On: May 22, 2025 11:06 AM

---Advertisement---
बीजापुर: बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पामेड़ थाना क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ के दौरान 25 लाख का इनामी DKSZCM (दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी) का कुख्यात नक्सली कैडर यसन्ना उर्फ जंगू नवीन भी मारा गया है।
जानकारी के मुताबिक पामेड़ थाना क्षेत्र के तुमरेल में नक्सलियों के जमावड़े के सूचना पर 21 मई को जिला सुकमा डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन पर रवाना हुई है। अभियान के दौरान आज सुबह नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी मोर्चा संभाला। सुरक्षाबलों एवं माओवादियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ जारी है। अब तक की मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है। इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। फिलहाल मुठभेड़ स्थल और उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षाबलों की सघन सर्चिंग जारी है।
इधर, बीते बुधवार को नारायणपुर में हुए सुरक्षाबल और नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली। नारायणपुर जिले में चल रहे संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के शीर्ष नेता और महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू सहित 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया, लेकिन 2 जवान भी शहीद हो गए।