---Advertisement---

छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर

On: November 16, 2025 11:51 AM
---Advertisement---

सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ छिड़ गई। भेज्जी और चिंतागुफा के बीच स्थित घने जंगलों में हुए इस एनकाउंटर में अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इलाके में अभी भी रुक-रुककर गोलीबारी जारी है।

कैसे शुरू हुई मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक, जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम रविवार तड़के सर्च ऑपरेशन पर निकली हुई थी। अभियान के दौरान जवानों को अंदाजा नहीं था कि नक्सलियों का दस्ता घात लगाकर बैठा हुआ है। जैसे ही टीम आगे बढ़ी, नक्सलियों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद यह मुठभेड़ और तीव्र हो गई। लगभग आधे घंटे तक लगातार गोलीबारी चलती रही, उसके बाद भी दोनों ओर से फायरिंग रुक-रुककर जारी है।

अब तक की कार्रवाई

मुठभेड़ स्थल से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैंसुरक्षाबलों ने इलाके में कई हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त किए जाने की पुष्टि की है। ऑपरेशन को और विस्तृत करने के लिए अतिरिक्त बल भी इलाके में भेजे गए हैं।

जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी

एनकाउंटर क्षेत्र घना जंगल होने की वजह से सर्चिंग में मुश्किलें आ रही हैं। सुरक्षाबल मारे गए नक्सलियों की पहचान की कोशिश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इनमें से कुछ स्थानीय प्लाटून के सक्रिय सदस्य हो सकते हैं।

अधिकारियों का कहना है कि अभियान क्षेत्र में अभी भी कुछ नक्सली छुपे होने की आशंका है, इसलिए ऑपरेशन को सावधानी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

कांकेर में 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 23 लाख का था इनाम

छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ के इनामी CC मेंबर रामदेर मज्जी समेत 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर, हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटे

33 लाख रुपए के इनामी नक्सली दंपती ने किया सरेंडर, ताड़मेटला और झीरम घाटी कांड समेत कई बड़े हमलों में थे शामिल

छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश बाॅर्डर पर मुठभेड़, 77 लाख के इनामी नक्सली लीडर कबीर समेत 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर

20 साल तक अंधेरे कमरे में कैद रही लिसा, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

बीजापुर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी कुख्यात कमांडर मोडियामी वेल्ला समेत 18 नक्सली ढेर, DRG के 3 जवान शहीद, भारी मात्रा में हथियार बरामद