सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ छिड़ गई। भेज्जी और चिंतागुफा के बीच स्थित घने जंगलों में हुए इस एनकाउंटर में अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इलाके में अभी भी रुक-रुककर गोलीबारी जारी है।
कैसे शुरू हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम रविवार तड़के सर्च ऑपरेशन पर निकली हुई थी। अभियान के दौरान जवानों को अंदाजा नहीं था कि नक्सलियों का दस्ता घात लगाकर बैठा हुआ है। जैसे ही टीम आगे बढ़ी, नक्सलियों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद यह मुठभेड़ और तीव्र हो गई। लगभग आधे घंटे तक लगातार गोलीबारी चलती रही, उसके बाद भी दोनों ओर से फायरिंग रुक-रुककर जारी है।
अब तक की कार्रवाई
मुठभेड़ स्थल से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके में कई हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त किए जाने की पुष्टि की है। ऑपरेशन को और विस्तृत करने के लिए अतिरिक्त बल भी इलाके में भेजे गए हैं।
जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी
एनकाउंटर क्षेत्र घना जंगल होने की वजह से सर्चिंग में मुश्किलें आ रही हैं। सुरक्षाबल मारे गए नक्सलियों की पहचान की कोशिश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इनमें से कुछ स्थानीय प्लाटून के सक्रिय सदस्य हो सकते हैं।
अधिकारियों का कहना है कि अभियान क्षेत्र में अभी भी कुछ नक्सली छुपे होने की आशंका है, इसलिए ऑपरेशन को सावधानी से आगे बढ़ाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर














