---Advertisement---

झारखंड के सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 राइफलें बरामद

On: November 7, 2025 10:26 AM
---Advertisement---

मनोहरपुर: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार को करीब 50 मिनट तक जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ जराईकेला थाना क्षेत्र के कोलापू और आसपास के इलाकों में नक्सलियों की सक्रियता की सूचना मिलने के बाद शुरू हुई।

जानकारी के अनुसार, चाईबासा जिला पुलिस और कोबरा-209 बटालियन के जवान सारंडा जंगल के कोलापू क्षेत्र में नक्सलियों के दस्ते की मौजूदगी की सूचना पर संयुक्त सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।

जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की। दोनों ओर से करीब 50 मिनट तक गोलियां चलती रहीं। मुठभेड़ के दौरान नक्सली घने जंगल और पहाड़ी इलाके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। सूत्रों के मुताबिक, कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।

मुठभेड़ समाप्त होने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया। तलाशी के दौरान जवानों को नक्सलियों के ठिकानों से तीन राइफलें (दो एसएलआर और एक थ्री-नॉट-थ्री) बरामद हुईं। इसके अलावा नक्सलियों द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली अन्य सामग्रियां भी मौके से मिली हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अब भी तलाशी अभियान जारी है और नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now