गढ़चिरौली: छत्तीसगढ़ सीमा के पास महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। करीब छह घंटे तक मुठभेड़ चली में 12 नक्सली ढेर हो गये। मुठभेड़ में कई डीवीसी लेवल के हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ में C60 के एक PSI और एक जवान को गोली लगी है, लेकिन वो खतरे से बाहर हैं। घायल जवानों को नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
मुठभेड़ खत्म होने के बाद 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। पुलिस ने इस दौरान 3 AK47, 2 इंसास, 1 कार्बाइन, 1 SLR समेत 7 ऑटोमोटिव हथियार बरामद किए हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुलिसकर्मियों को इस कामयाबी पर 51 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।