जम्मू-कश्मीर: कठुआ के पंजतीर्थी क्षेत्र में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। हालांकि, तीन से चार आतंकियों के अब भी छिपे होने की आशंका है। सुरक्षा बलों ने हवाई निगरानी और खोजी कुत्तों की मदद से तीनों की तलाश तेज कर दी है। तलाशी के दायरे में राजबाग क्षेत्र के रुई, जुथान, घाटी और सान्याल के जंगली इलाके और बिलावर के कुछ हिस्से शामिल हैं।
सुरक्षाबलों को सोमवार देर रात इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना ने सर्चिंग शुरू की। इसके साथ बिलावर से बड़ी संख्या में सुरक्षाबल मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए। यह क्षेत्र बिलावर तहसील में रामकोट पुलिस चौकी के अंतर्गत आता है। माना जा रहा है घेर में वही तीन आतंकी फंसे हैं, जो सुफैन में अपने दो साथी आतंकियों के मारे जाने के बाद घटनास्थल से भाग निकले थे।
बीते 9 दिनों में यह तीसरा एनकाउंटर है। पहली मुठभेड़ 23 मार्च को हीरानगर सेक्टर में हुई थी। 28 मार्च दूसरी बार मुठभेड़ हुई। तो वहीं तीसरी मुठभेड़ एक दिन पहले 30 मार्च को कठुआ के पंजतीर्थी क्षेत्र में हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है।