किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ छिड़ गई। यह मुठभेड़ कलाबन फॉरेस्ट एरिया में हुई, जहां आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान शुरू किया।
सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में एक जवान घायल हुआ है। घायल जवान को तुरंत अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। इलाके में भारी तादाद में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं और ऑपरेशन अभी भी जारी है।
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद सेना और सीआरपीएफ की टीम ने मिलकर संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया, जिसे ‘ऑपरेशन छत्रू’ नाम दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। दोनों ओर से गोलाबारी जारी है और सुरक्षाबल पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद कर चुके हैं।
फिलहाल, पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित है और तलाशी अभियान जारी है।
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल; 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका














