जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में शनिवार (27 जुलाई) की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए। मुठभेड़ माछिल सेक्टर के पास जंगल एरिया में हुई। सभी घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। कुपवाड़ा में तीन दिनों में यह दूसरी मुठभेड़ है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की तड़के माछिल सेक्टर में कुमकाड़ी अग्रिम चौकी पर तैनात जवानों ने कुछ लोगों को चौकी की तरफ बढ़ते देखा। उन्होंने उसी समय उन्हें ललकारा और आत्मसमर्पण करने को कहा। जवानों की ललकार सुनते ही हमला करने आए पाकिस्तानी आतंकियों ने फायरिंग कर दी और वापस भागना शुरू कर दिया। लगभग तीन घंटे चली गोलीबारी में सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं और एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। आतंकियों की तलाश में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में व्यापक अभियान चला रहे हैं और इलाके की हर संभावित जगह की तलाशी ली जा रही है।