जम्मू-कश्मीर: कुपवाडा जिले में लोलाब के त्रिमुखा टाॅप इलाके में मंगलवार देर शाम को सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। आज सुबह-सुबह दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। पूरे इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि अभी कुपवाड़ा के जंगलों में अभी भी कई आतंकी छिपे हो सकते हैं।
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में 28 आरआर, 22 आरआर के अलावा कुपवाड़ा पुलिस ने संयुक्त रूप से मंगलवार को आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। त्रिमुखा टॉप के पास आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिली जिसके बाद अभियान शुरू किया गया जो अबतक जारी है।