राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बियरनथुब क्षेत्र में मंगलवार देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षाबलों को इलाके में संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया है। जानकारी के अनुसार इलाके में 4 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है।ऑपरेशन में स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की टुकड़ियां भी शामिल हैं। जैसे ही सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी तेज की, छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
इलाके में भारी गोलीबारी की आवाजें सुनी जा रही हैं और ऑपरेशन अब भी जारी है। किसी भी प्रकार की हताहत की खबर फिलहाल सामने नहीं आई है। स्थिति को देखते हुए स्थानीय नागरिकों से अपने घरों में ही रहने की अपील की गई है और क्षेत्र में आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक पूरे इलाके को पूरी तरह से सुरक्षित घोषित नहीं कर दिया जाता। यह मुठभेड़ ऐसे समय पर हो रही है जब घाटी में आतंकी गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही हाई अलर्ट पर हैं।
स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।












