---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

On: September 11, 2024 12:20 PM
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए हैं। सुरक्षाबल अभी भी आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। मुठभेड़ उस समय हुई जब सेना और पुलिस का संयुक्त दल आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बसंतगढ़ इलाके के खंडरा टॉप की ओर बढ़े। इसपर इलाके में छिपे आतंकवादियों ने दोपहर करीब 12.50 बजे तलाश दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

घाटी में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। यहां तीन फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्तूबर को वोटिंग होगी। इसी के चलते खूफिया एजेंसियों को राज्य के कई हिस्सों में आतंकी मूवमेंट की जानकारी भी मिली है। इसी इनपुट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर चुनाव और सेना और पुलिस पर हमले की आशंका जताई गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now