जम्मू-कश्मीर: घाटी में पाकिस्तान की सह पर आतंकियों के हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को ही आतंकियों ने कठुआ जिले में घात लगाकर सेना के काफिले पर बड़ा हमला किया, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए और 5 जवान घायल हुए हैं। एक दिन भी नहीं बीता कि आज शाम जम्मू संभाग के डोडा जिले के पहाड़ी और जंगल से घिरे इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
जानकारी के अनुसार डोडा जिले के तहसील भंगवा के गांव गड़ी गार्डन के घने जंगलों में मुठभेड़ शुरू हुई है। सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया गया है। दोनों तरफ से भीषण फायरिंग हो रही है। भारतीय सेना को इस इलाके से कुछ दूरी पर कुछ दिन पहले संदिग्ध देखे थे, जिसके बाद आतंकियों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।