जम्मू-कश्मीर: डोडा जिले के धारी गोटे उरारबागी में आतंकवादियों की फायरिंग में सेना के कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हो गए। जिसमें एक पुलिसकर्मी की भी मौत हुई है। राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस यहां सोमवार से ही सर्च ऑपरेशन चला रही थी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। धारी घोट उरारबागी इलाके के जंगलों में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकी जम्मू संभाग को लगातार निशाना बना रहे हैं। एक हफ्ते में जम्मू कश्मीर में यह चौथी मुठभेड़ है।
जम्मू संभाग में इस वक्त 50 आतंकी सक्रिय हैं। इसमें से ज्यादातर आतंकी पाकिस्तानी हैं। इनके खात्मे के लिए जम्मू संभाग के अलग-अलग जिलों में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीमें बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।