छत्तीसगढ़: नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में मंगलवार दोपहर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया। घटनास्थल से मारे गए नक्सलियों के शव व हथियार मिले हैं। कई नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है। नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने पांच नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। यहां 30 जून से अंतर जिला संयुक्त नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। इसमें एसटीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी की टीम लगातार अबूझमाड़ के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाए हुए है।
नक्सलियों के अस्थाई कैंप से बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और नक्सली साहित्य बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से माओवादी संगठन के बड़े कैडर के नक्सली इस इलाके में डेरा जमाए हुए थे। सूचना मिलने पर जवानों ने इलाके की घेराबंदी की, इस दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ शुरू हो गई।
बता दें कि अबूझमाड़ क्षेत्र में दो महीने में यह छठा बड़ा अभियान था। इस दौरान यहां 67 नक्सली मारे गए है। बता दें कि बस्तर संभाग में इस वर्ष 136 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है।