---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया

On: August 2, 2025 4:19 PM
---Advertisement---

3 terrorists killed in Operation Akhal: कुलगाम जिले के अखल इलाके में शुक्रवार (1 अगस्त) की रात सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन में 3 आतंकियों को मार गिराया है। एक आतंकी की पहचान पुलवामा के हारिस नजीर डार के रूप में हुई है। हालांकि, अन्य दो का नाम सामने नहीं आया है। उनकी शिनाख्त की जा रही है।

हारिस आज सुबह मारा गया था, जबकि दो अन्य आतंकी दोपहर में मारे गए। हारिस सी-कैटेगरी का आतंकी था। वह उन 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट में था, जिनके नाम खुफिया एजेंसियों ने पहलगाम हमले के बाद 26 अप्रैल को जारी किए थे। उसके पास से AK-47 राइफल, मैगजीन और ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद हुआ है। कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कल रात से मुठभेड़ शुरू हुई थी। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF ‘ऑपरेशन अखल’ को अंजाम दे रहे हैं। जंगल में अभी और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now