रांची: राज्यस्तरीय योग ओलंपियाड में पदक हासिल करनेवाले प्रतिभागियों का बढ़ाया हौसला
रांची: राज्यस्तरीय योग ओलंपियाड में रांची जिला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब हासिल किया है। रांची जिला से ओलंपियाड में अपनी योग प्रतिभा से पदक हासिल करनेवाले प्रतिभागियों की जिला प्रशासन द्वारा हौसला अफजाई की गयी है। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बादल राज ने स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों से मिलकर उन्हें उनकी सफलता पर बधाई दी एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में विजयी होने हेतु आवश्यक सुझाव के साथ-साथ शुभकामनाएं भी दीं। मौके पर शारीरिक शिक्षक एवं संबंधित विद्यालयों के शिक्षक भी उपस्थित थे।
- Advertisement -