मझिआंव रोड से हटाया गया अतिक्रमण, 50 से अधिक अस्थाई संरचनाओं को किया गया ध्वस्त; एसडीएम ने खुद संभाला मोर्चा

ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव (गढ़वा): पूर्व निर्धारित समय अनुसार सोमवार को सुबह 8:00 बजे से मझिआंव रोड पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने को लेकर संयुक्त अभियान चलाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देश और मार्गदर्शन में चलाए गए इस अभियान का नेतृत्व सीओ सफी आलम ने किया।


मौके पर नगर परिषद के अतिक्रमण विरोधी दस्ता ने अतिक्रमित संरचनाओं को ध्वस्त करने तथा जानबूझकर सड़क पर रखे सामान को जब्त करने की कार्रवाई की।

एसडीएम ने अपनी मौजूदगी में अभियान कराया शुरू


अभियान के शुरुआत में लगभग 1 घंटे तक सदर एसडीएम संजय कुमार ने स्वयं अतिक्रमण विरोधी अभियान का मोर्चा संभाला। उन्होंने इस दौरान अंचल तथा नगर परिषद की टीम को न केवल आवश्यक निर्देश दिए बल्कि स्थानीय लोगों को भी समझाया कि वे आज हटाए जा रहे अतिक्रमण के स्थान पर दोबारा कब्जा न करें, सभी से अनुरोध किया गया कि वे सड़क के दोनों ओर निर्मित नाली के अंदर ही रहे। नाली पर या नाली से बाहर रोड पर समान रखना प्रतिबंधित है पाए जाने पर सामान भी जब्त करते हुए जुर्माना भी लगाया जाएगा।


हटायी गईं 50 से अधिक अस्थाई संरचनाएं


अभियान के दौरान सड़क के दोनों और बनी बासंपल्ली या गुमटी आदि से बनी अस्थाई संरचनाओं को हटाया गया। जिन लोगों ने नाली के ऊपर स्थाई संरचनायें बना दी थी उनको भी बुलडोजर से तोड़ दिया गया।  टीम ने इस बात का भी ध्यान रखा कि इस तोड़फोड़ के क्रम में किसी का अनावश्यक कोई नुकसान न हो। इस दौरान लगातार सभी को हिदायत दी जा रही थी कि वे  अपने टूट फूट वाले सामान को स्वयं हटा लें।

सामान किया गया जब्त


अभियान के दौरान सड़क पर कुछ सामान ऐसा भी मिला जो सड़क पर ही फैला हुआ था, जैसे मुर्गी रखने वाले दरबे, वेल्डिंग वर्क वाले दरवाजे, गेट, जाली आदि उनको नगर  परिषद ने जब्त कर लिया।


साइन बोर्ड, होर्डिग आदि हटाए गए


कई लोगों ने अपने साइन बोर्ड सड़क के लंबवत इस तरह से गाड़े हुये थे जिससे आवागमन बाधित हो रहा था, इस प्रकार के साइन बोर्ड और होर्डिग आदि को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया।

दो स्थाई निर्माण को भी तोड़ा गया


अभियान के दौरान ज्यादातर संरचनाएं अस्थाई प्रकृति की थी जो लोहा या बांस बल्ली के द्वारा बनी हुई थीं, किंतु इसी दौरान दो ऐसी संरचनाओं को भी मौके पर ध्वस्त कर दिया गया जिन्हें जानबूझकर नाली को पार करते हुए रोड तक अवरोध किया गया था, इनमें एक ट्रैक्टर शोरूम तथा एक बीज भंडार द्वारा बनाई गई स्थाई संरचनायें शामिल हैं।


जुर्माना लगाने का निर्देश


अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने नगर परिषद के कार्यपालिक पदाधिकारी को थाना के साथ इस प्रकार से नियमित अंतराल पर प्रमुख मार्गों पर अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि ध्वस्तीकरण के दौरान या अतिक्रमण हटाने के दौरान जो खर्च आता है उस खर्च की वसूली अतिक्रमण कर्ताओं से ही करें। अस्थाई प्रकृति के अतिक्रमणकारियों को मौके पर ही अर्थ दंड लगायें ताकि वे हतोत्साहित हों। इसके साथ-साथ लोगों को सिविक सेंस के बारे में जागरूक भी करते रहें।

भविष्य में पुनः अतिक्रमण हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई


एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि अभी अंचल एवं नगर परिषद की टीम ने मझिआंव रोड को सुचारू करवा दिया गया है , किंतु अतिक्रमण मुक्त हुए रास्ते पर यदि दोबारा अतिक्रमण होता है तो इसकी जिम्मेदारी उस रोड पर गश्ती करने वाले पुलिसकर्मियों तथा उस क्षेत्र के नगर परिषद के टैक्स दारोगा की होगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के टैक्स दारोगा और क्षेत्रीय कर्मचारी अतिक्रमण के प्रथम चरण में ही अपने कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित में अस्थाई अधिक्रमण की जानकारी उपलब्ध करायें, साथ ही इसकी सूची थाना प्रभारी को भी दें। इसके बावजूद भी अगर सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने की दिशा में कार्रवाई नहीं होती है तो इस पर नगर परिषद एवं थाना प्रभारी प्रथम दृष्टया जिम्मेदार होंगे।

अंचल अधिकारी ने सभी को चेताया


लगभग 3 घंटे से अधिक चले इस अभियान  के दौरान सभी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गयी कि आज जिन लोगों के अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया है वे लोग दोबारा से यदि अधिकरण करते हैं तो इस बार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि फुटपाथ विक्रेता पूरे सम्मान के साथ व्यवसाय करें किंतु ऐसा कोई काम न करें जिससे सार्वजनिक आवागमन बाधित करने में उनकी स्पष्ट मनसा नजर आती हो।

मौजूद रहे

इस दौरान अंचल अधिकारी सफी आलम, नगर प्रबंधक ओमकार यादव, टैक्स दरोगा राजकुमार सहित नगर परिषद के पूरे अतिक्रमण विरोधी दल के अलावा गढ़वा थाने के पुलिस बल की मौजूदगी रही।

Vishwajeet

रांची: फिरौती के लिए रची स्कूली छात्रा के अपहरण की साजिश, चार गिरफ्तार

रांची: जिले में बुधवार को हुए स्कूली छात्रा अपहरण कांड में शामिल चार अपराधियों को…

41 minutes

गढ़वा: एसडीएम ने नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण, विकास कार्यो में मिलीं खामियां

गढ़वा: उपायुक्त गढ़वा के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार द्वारा आज नगर पंचायत मझिआंव…

1 hour

नितिन गडकरी से मिले सांसद मनीष जायसवाल, हजारीबाग में रिंग रोड निर्माण और सुल्ताना-सिमरिया-चतरा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए किया आग्रह

रांची: संसद भवन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हजारीबाग सांसद…

1 hour

पीपीपी मोड में कौशल विकास को दिया जाएगा बढ़ावा : चमरा लिंडा

रांची: कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने बुधवार को चान्हों प्रखंड स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज का…

1 hour

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा को लेकर कई इलाके नो फ्लाइंग जोन घोषित

रांची: 31 जुलाई से 1 अगस्त को भारत की माननीय राष्ट्रपति महोदया का रांची में…

2 hours

मंईयां सम्मान योजना को विश्व बैंक ने सराहा, सीएम हेमंत सोरेन से मिला प्रतिनिधिमंडल

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन में विश्व बैंक के…

2 hours