---Advertisement---

विकास के लिए रेल भूमि से अतिक्रमण हटाया जाएगा,सितंबर अक्टूबर तक थर्ड लाइन पूरा:जीएम अनिल कु० मिश्रा

On: June 16, 2024 3:52 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर :दक्षिण पूर्व रेल खंड के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने सलगाझुड़ी से टाटानगर होते आदित्यपुर तक थर्ड लाइन का काम सितंबर अक्टूबर का पूरा करने के लिए कोई तैयारी कर ली है। उन्होंने शनिवार को आसनबनी से थर्ड लाइन का निरीक्षण करते हुए टाटानगर स्टेशन पहुंचे। टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए सीधे आदित्यपुर के लिए प्रस्थान कर गए।इस दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट का डीपीआर अप्रूव हो जाएगा। फिलहाल 450 करोड़ की राशि तय की गई है, लेकिन डीपीआर बनने के बाद राशि में बदलाव हो सकता है।


वहीं उन्होंने दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए बहुत जल्द रैम्प, लिफ्ट के साथ साथ स्केलेटर बाहल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सारी व्यवस्था चाक-चौबंद होने के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के साथ एयरपोर्ट की तर्ज पर यात्री सुविधा मिलेगी। वहीं उन्होंने कहा कि टाटानगर स्टेशन में आठ प्लेटफार्म होंगे। टाटानगर डेवलपमेंट को लेकर रेलवे पर बसे जमीन पर लोगों को हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

इस मौके पर उनके साथ डीआरएम, एआरएम, स्टेशन डायरेक्टर समेत रेलवे के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि खडग़पुर से सलगाझुड़ी तक थर्ड लाइन का काम पूरा हो चुका है और सलगझुड़ी से टाटानगर होते आदित्यपुर तक थर्ड लाइन का काम होना है। उन्होंने कहा कि सितंबर-अक्टूबर तक थर्ड लाइन का काम पूरा कर दिया जाएगा।

जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने सलगाझुड़ी से लेकर टाटानगर और फिर टाटानगर से आदित्यपुर स्टेशन का निरीक्षण किया।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now