---Advertisement---

दुश्मन कहीं भी हो हौंक दिया जाएगा : पीएम मोदी

On: May 30, 2025 12:42 PM
---Advertisement---

कानपुर: पीएम मोदी ने शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के कानपुर से आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के द्वितीय चरण का उद्घाटन करने के बाद आयोजित संबोधन में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा है कि दुश्मन किसी धोखे में न रहे, ऑपरेशन सिंदूर को रोका गया है, खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा परमाणु बम की धमकी पर साफ कर दिया कि भारत अब पाकिस्तान के परमाणु बम की गीदड़ भभकी से नहीं डरेगा। पीएम मोदी ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों को कानपुरी स्टाईल में चेतावनी देते हुए कहा कि दुश्मन कहीं भी हो तो हौंक दिया जाएगा। उन्होंने कहा साथियों ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत भी देखी है। हमारे भारतीय हथियारों ने ब्रह्मोस मिसाइल दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है। जहां टारगेट तय किया, वहां धमाके किए।

उन्होंने कहा कि “भारतीय सेना ने आतंकियों के अड्डों को उनके घर में घुसकर तबाह किया है। सेना के इस पराक्रम को पाकिस्तान की सेना तक झेल नहीं पाई और गिड़गिड़ाने लगी कि युद्ध बंद करो। स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती से मैं सेना के शौर्य को बार-बार सैल्यूट करता हूं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “कानपुर में ये विकास का कार्यक्रम 24 अप्रैल को होने वाला था लेकिन पहलगाम हमले के कारण मुझे अपना कानपुर दौरा रद्द करना पड़ा। पहलगाम के आतंकी हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी इस बर्बरता का शिकार हुए। बेटी ऐशान्या द्विवेदी की वो पीड़ा, वो दर्द और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं। हमारी बहनों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आतंक के खिलाफ अपने तीन साफ-साफ सूत्रों पर चल रहा है:

पहला: भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा, वो भी अपने समय और शर्तों पर।


दूसरा: अब भारत एटम बम की गीदड़भभकी से डरने वाला नहीं है।

तीसरा: भारत अब पाकिस्तान के ‘स्टेट और नॉन स्टेट एक्टर’ वाले खेल को नहीं मानेगा-सरकार हो या आतंकी, एक ही नजर से देखा जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now