---Advertisement---

ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, 27 साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज पर किया कब्जा

On: September 5, 2025 11:17 AM
---Advertisement---

ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे मुकाबले में 5 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इसी के साथ प्रोटियाज ने 27 साल बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में टीम ने यह कारनामा कर दिखाया। आखिरी बार 1998 में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को उसके घर में द्विपक्षीय वनडे सीरीज में मात दी थी। वहीं इंग्लैंड ने पिछली बार 2017 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज जीती थी।

दूसरा वनडे मुकाबला – रोमांच से भरपूर

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 330 रन बनाए।

मैथ्यू ब्रीट्जके ने शानदार 85 रन की पारी खेली

ट्रिस्टन स्टब्स ने 58 रनों का योगदान दिया


लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम आखिरी तक जूझती रही। कप्तान जोस बटलर (61) और जो रूट (61) ने अर्धशतक जड़े, लेकिन टीम 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 325 रन ही बना सकी। इंग्लैंड को 5 रनों से हार झेलनी पड़ी।

गेंदबाज़ी का हाल

इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 4 विकेट चटकाए

दक्षिण अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट हासिल किए


लॉर्ड्स पर विदेशी टीम का सबसे बड़ा स्कोर

इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ जीत ही नहीं दर्ज की, बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। लॉर्ड्स में विदेशी टीम द्वारा सबसे बड़ा स्कोर अब प्रोटियाज के नाम हो गया है।

330 रन – दक्षिण अफ्रीका (2025, इंग्लैंड के खिलाफ)

326 रन – भारत (2002, इंग्लैंड के खिलाफ)

309 रन – ऑस्ट्रेलिया (2015, इंग्लैंड के खिलाफ)

308 रन – पाकिस्तान (2019, इंग्लैंड के खिलाफ)


ऐतिहासिक जीत

दक्षिण अफ्रीका की यह जीत सिर्फ सीरीज में बढ़त बनाने के लिए खास नहीं थी, बल्कि इसने टीम को 27 साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीतने का गौरव भी दिलाया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने विश्व क्रिकेट को एक बार फिर यह संदेश दिया है कि इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को उसके घर में मात देना अब उनके लिए मुश्किल नहीं।

अगला और आखिरी मैच अब औपचारिकता मात्र रह गया है, क्योंकि सीरीज पहले ही दक्षिण अफ्रीका अपने नाम कर चुका है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now