---Advertisement---

बरडीहा थाने में घुसकर थाना प्रभारी से हाथापाई, जानें पूरा मामला

On: July 23, 2024 4:16 PM
---Advertisement---

गढ़वा: बरडीहा थाना में घुसकर थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव के साथ हाथापाई करने एवं वर्दी पर हाथ डालने वाले ललगड़ा गांव निवासी संजय यादव को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया.

इस सम्बंध में बरडीहा थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को घरेलू विवाद में संजय यादव के भाई धनंजय यादव ने उसकी पत्नी रीना देवी (35) को मारकर जख्मी कर दिया. जिसके बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया.इसके बाद अनुसंधान करने वाले ऑफिसर ने पुलिस बल के साथ जाकर घटनास्थल पर छानबीन भी किया. इस दौरान धनंजय यादव पुलिस को देखते ही फरार हो गया.

इसके पश्चात संजय यादव थाना में आया और कहा कि अभी तुरन्त चलिये और धनंजय यादव को गिरफ्तार किजिए. इसपर मैं बोला कि वह पुलिस वाहन देखते ही फरार हो जा रहा है. इसलिये उसे रात में पकड़ेंगे. इतना सुनते ही वह आग बबूला हो गया और तत्काल पुलिस को गांव में भेजने के लिए दबाव बनाने लगा और अप्रत्याशित रूप से मुझसे उलझ कर हाथापाई करने लगा तथा मेरे वर्दी पर भी हाथ डाला. इस घटना को देखकर सभी भौंचक्का रह गए. जिसके बाद आसपास उपस्थित पुलिस बल द्वारा उसे पकड़ा गया और प्राथमिकी दर्ज कर आज जेल भेज दिया गया.

इधर किसी अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजय यादव को शक हो गया था कि थाना प्रभारी उसके विपक्षी की मदद कर रहे हैं, जिसके कारण गिरफ्तार नही कर रहे हैं, जिसके गुस्से में उसने थाना प्रभारी को थप्पड़ जड़ दिया.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now