अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह; ऐतिहासिक दिन पर श्रीराम सेना का निकलेगा सवारी, हो रहा भव्य तैयारी

ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– अयोध्या में राम मंदिर में प्रभु श्री राम के दर्शन हर सनातनी की वर्षों पुरानी यह अभिलाषा 22 जनवरी को पूरी होने जा रही है। जिसको लेकर सिर्फ अयोध्या ही नहीं, बल्कि पूरे देश में उत्साह का माहौल है। हर कोई इस अविस्मरणीय पल का साक्षी बनने को उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। अयोध्या नगरी में श्री राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को विशेष और ऐतिहासिक बनाने को लेकर श्री बंशीधर नगर शहर के बस स्टैंड स्थित श्रीराम सेना की ओर से भव्य तैयारियां की जा रही है।

राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान, अखंड कीर्तन,शोभायात्रा,दीप महोत्सव समेत कई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं पूरे शहर को भगवा झंडा से पाट दिया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को श्री राम सेना के नेतृत्व में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में निर्णय लिया गया।

जानकारी देते हुए श्री राम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू ने बताया कि अयोध्या की नगरी में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आगामी 22 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रभु श्री राम के रथ यात्रा, आकर्षक झांकी के साथ दोपहर 12:00 बजे शहर में भव्य और आकर्षक शोभायात्रा ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ ढोल नगाड़ा के बीच निकाला जाएगा।

शोभायात्रा गोसाईबाग स्थित लाला बागी हनुमान मंदिर से निकलकर प्रसिद्ध श्री बंशीधर मंदिर से मुख्य मार्ग होते हुए भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर तक निकाला जाएगा।

उन्होंने बताया कि बस स्टैंड स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में संध्या 6:00 बजे 2100 दीया जलाकर दीपोत्सव मनाया जायेगा। वही संध्या 6 बजे से मंदिर के प्रांगण में महा भंडारा का आयोजन किया गया है साथ ही 12 घंटे का अखंड कीर्तन किया जाएगा।वही अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि श्री राम सेना कमेटी की ओर से चचेरिया स्थित अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय से लेकर अहिपुरवा मोड़ तक आकर्षक लाइट, झालर, बत्ती और ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर से सजाया जाएगा। रजनीकांत मधुर ने कहा कि भगवान श्री राम हमारे सनातन धर्म के आराध्य देव हैं।

550 सालों से अधिक लंबे समय के बाद भगवान श्री राम मंदिर भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इसी खुशी में यह शोभायात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में सनातनी भक्तों और महालिओं को 22 जनवरी को शामिल होने तथा प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपोत्सव की तरह मनाने का आग्रह किया है।

बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक भारत भूषण प्रसाद, प्रतिष्ठित व्यवसाय अशोक जायसवाल, राकेश जयसवाल,पत्रकार धीरेंद्र चौबे,कामेश्वर प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद अग्रहरी, चेंबर अध्यक्ष शंभू नाथ सौदागर, उपाध्यक्ष हृदयानंद कमलापुरी,प्रताप जायसवाल, पप्पू अनमोल, संजीत कुमार छोटू, ओमप्रकाश गुप्ता, पूर्व मुखिया अजय प्रसाद, नीरज जायसवाल,पत्रकार आशीष अग्रवाल, मिंटू कुमार, कमलेश मेहता, नित्यानंद कुमार, ऋतुराज जायसवाल, दिनेश जायसवाल, विकास कुमार शालू, बंटी केसरी, अमित कुमार गुड्डू, आशीष कुमार, सूरज कुमार, अनिल मेहता, आशीष गुप्ता, शिवम कुमार अक्षय कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Satyam Jaiswal

कांग्रेस:संगठन सृजन अभियान के तहत चार पंचायत अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में संगठन सृजन अभियान 2025 के…

12 minutes

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एनकाउंटर, 2 आतंकी ढेर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पुंछ के देगवार सेक्टर में एलओसी के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के…

16 minutes

आज का राशिफल 30 जुलाई 2025, बुधवार

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)आज आपका दिन सामान्य रहेगा। किसी…

1 hour

झारखंड के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

Jharkhand Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने झारखंड में भारी से अत्यंत भारी बारिश…

2 hours

गुरुकुल कुटाम में नौ दिवसीय महायज्ञ का होगा आयोजन

मुरी:-गुरुकुल कुटाम में राधारमण महामहोत्सव के तहत 9 अगस्त से 17 अगस्त तक नौ दिवसीय…

2 hours

सिल्ली धर्मशाला में सावन मेला का किया गया आयोजन

सिल्ली: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सिल्ली शाखा के और से धर्मशाला में मगलवार को…

2 hours