---Advertisement---

रामनवमी पर बारेसाढ़ में राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्ति की हुई स्थापना, भक्तिमय माहौल में निकला विसर्जन जुलूस

On: April 7, 2025 3:22 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारु/बारेसाढ़: रामनवमी के पावन अवसर पर इस वर्ष बारेसाढ़ बाजार में पहली बार भव्य रूप से भगवान राम, माता सीता लक्ष्मण लक्ष्मण हनुमान जी की मूर्तियाँ बनाकर स्थापित की गईं। यह ऐतिहासिक पहल स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से संभव हो पाई, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा।


प्रतिमाओं की स्थापना के बाद शिव मंदिर, बारेसाढ़ में पंडित सुमंत मिश्रा द्वारा विधिवत पूजा-पाठ कराया गया। इसके पश्चात विसर्जन जुलूस का आयोजन किया गया, जो मायापुर छोटी परेवाटांड़, बाजार, बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर होते हुए डेढ़गांव के देवी मंडप तक पहुँचा। वहां भी श्रद्धापूर्वक पूजा की गई। जुलूस फिर यादव मोड़ होते हुए ललमटिया गया लगातार दो दिन लालमटिया मे राजा राम किराना स्टोर के तरफ से सर्बत का व्यवस्था किया गया था। वापस लौटकर झुमरी यादव मोड़ के पास मूर्तियों का विसर्जन श्रद्धा के साथ किया गया।


पूरे जुलूस मार्ग में भक्ति गीत, जयकारे और श्रद्धालुओं की भागीदारी ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बारेसाढ़ थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास खुद दल-बल के साथ मौजूद रहे। पुलिस बल की तैनाती से पूरा आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। स्थानीय लोगो ने बताया कि पहली बार मूर्ति स्थापना और भव्य विसर्जन जुलूस होने से क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखा गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now