संवाददाता : अमित दत्ता
श्रम दान कर ग्रामीणों ने बनाया सड़क
बुंडू :- आजाद भारत के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कों का हाल जर्जर है। क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में मुख्य सड़क तक पहुँचने तक का कोई सड़क ही नहीं है। ग्रामीणों को अपने बलबूते कच्ची सड़क का निर्माण कर चलने को विवश हैं। क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने की बात कहने वाले तमाड़ के विधायक विकास कुमार मुंडा को भी क्षेत्र की सड़कों हाल से अवगत कराया गया है। परंतु सड़क निर्माण वर्षो से नही बनने से नाराज ग्रामीणों ने अपने श्रम दान कर सड़क बनाकर किसी तरह ठीक कर रहे हैं। श्रम दान कर सड़क बनाने का यह मामला रांची व खूंटी जिला के तमाड़ और अड़की प्रखंड सीमावर्ती क्षेत्र बालालौंग की है जहां एन एच 33 पोड़ाडीह से बालालौंग तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को कीचड़ से गुजरना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया की इस सड़क को लेकर स्थानीय विधायक, सांसद से लेकर मंत्री तक को पत्राचार किया गया है, लेकिन किसी ने भी सड़क निर्माण को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा की स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा का दो टर्म पूरा होने को है लेकिन यह सड़क जस का तस ही है। वहीं ग्रामीण कहते है की बरसात के दिनों में बालालोंग तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। बरसात में सबसे बड़ा समस्या मरीजों को लेकर होती है जहां मरीजों को खटिया में टांग कर एन एच तक पहुंचाया जाता है।
मौके पर ये ग्रामीण रहे मौजूद
रंजीत मुंडा,बीरेन्द्र सिंह मुंडा,तुलसी मछुवा,भीम मुंडा,गणेश मुंडा, मुगा मुंडा,लखन मुंडा, पुष्कर मुंडा,हरी मुंडा, कर्णो मछुवा, पूर्ण चंद्र लोहरा,भोलेनाथ हजाम,शशि लोहरा,कर्म मुंडा, रवीन्द्र मुंडा, ऋषिकेश मुंडा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।