---Advertisement---

घाटशिला उपचुनाव में चौथे राउंड के बाद भी झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन से आगे

On: November 14, 2025 12:05 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:घाटशिला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना के चौथे राउंड में भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सोमेश सोरेन अपने निकटतम भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन से चौथे राउंड के बाद भी आगे चल रहे हैं। वोटो का फासला और बढ़ता जा रहा है। चौथे राउंड के बाद सोमेश्वर 7414 मतों से आगे चल रहे हैं

शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में सुबह आठ बजे शुरू है। झामुमो को अब तक 20026 वोट मिले हैं. वहीं बाबूलाल सोरेन को 12612 वोट मिले हैं.

पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ)-सह-उपायुक्त (डीसी) कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई. उसके बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती शुरू हुई. इस सीट से 13 उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सोमेश चंद्र सोरेन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाबूलाल सोरेन (पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र) के बीच है. सोमेश झामुमो विधायक रामदास सोरेन के पुत्र हैं, जिनके 15 अगस्त को निधन के बाद उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now