ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन को लेकर जहां तैयारी चल रही है वहीं गरीबों पर कहर टूट पड़ा है। टाटानगर रेलवे के क्षेत्र में झोपड़ी नुमा घर और दुकान को तोड़ दिया गया है। जहां गरीबों का आशियाना उजड़ गया है वहीं छोटे दुकानदारों की रोजी-रोटी छीन ली गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तक किसी को आशियाना नहीं दे सके और नहीं किसी को रोजगार दे सके। रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन गरीबों पर तरस नहीं खाकर उन्हें बेघर करने पर तुली हुई है। समाजवादी चिंतक और शहर के अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने उक्त बातें कही है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता गरीबों को अपना दुश्मन समझ रही है। यह पार्टी अमीरों और पूंजी पतियों की पार्टी है। भाजपा जितना भी जोर लगा ले झारखंड की सत्ता में नहीं आने वाली है। विधानसभा चुनाव में भाजपा को पता चल जाएगा वह कितना पानी में है। सामाजिक न्याय की सरकार हेमंत सोरेन की सरकार है। हेमंत सरकार को हटाने के लिए भाजपा ईडी और सीबीआई का सहारा ले चुकी है परंतु सफल नहीं हो सकी। आगे भी चुनाव में भाजपा को कोई सफलता नहीं मिलेगी। कोल्हान प्रमंडल के 14 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का एक भी विधायक नहीं है आगे भी भाजपा चुनाव जीतने में विफल रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *