रांची: विधानसभा चुनाव के पहले चरण से झारखंड मुक्ति मोर्चा को जो झटका लगने का सिलसिला जारी था वह दूसरे चरण में भी शुरू हो गया है. पार्टी को पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा से JMM विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने भी हरा रंग छोड़कर भगवा रंग में रंग गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकुड़ के हिरणपुर में आयोजित भाजपा की चुनावी सभा में BJP के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में दिनेश ने भाजपा का दामन थामा। शिवराज सिंह चौहान ने JMM विधायक दिनेश विलियम मरांडी को पट्टा और माला पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल कराया। बताया जा रहा है कि दिनेश विलियम मरांडी टिकट कटने के चलते JMM से नाराज चल रहे थे।यहां याद दिला दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग पूरी हो गयी है। गुजरे 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गये थे। वहीं, दूसरे चरण की वोटिंग आगामी 20 नवंबर को होगी। इस रोज 38 सीटों पर वोट डाले जायेंगे।