---Advertisement---

घाटशिला वि०स० उपचुनाव 15 वें राउंड में भी JMM प्रत्याशी सोमेश सोरेन तकरीबन 29500 वोटो से आगे,जीत के करीब, खेमे में जश्न का माहौल

On: November 14, 2025 4:03 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव काउंटिंग जारी है. 15 में राउंड की काउंटिंग में भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सोमेश सोरेन तकरीबन 29500 वोटो से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन से आगे चल रहे हैं और जीत के करीब है उनके खेमे में जश्न का माहौल है.

देखें किसे कितना वोट मिला

1. बाबूलाल सोरेन, भाजपा- 50314
2. सोमेश चंद्र सोरेन, झामुमो- 79547
3. पंचानन सोरेन, भारत आदिवासी पार्टी (BAP) – 828
4. पार्वती हांसदा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक) – 306
5. रामदास मुर्मू, जेएलकेएम- 10956
6. नारायण सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी- 173
7. परमेश्वर टुडू, निर्दलीय- 117
8. बसंत कुमार तोपनो, निर्दलीय- 118
9. मनसा राम हांसदा, निर्दलीय प्रत्याशी- 783
10. मनोज कुमार सिंह, निर्दलीय- 317
11. रामकृष्ण कांति माहली, निर्दलीय- 263
12. विकास हेम्ब्रम, निर्दलीय- 784
13. डॉ. श्रीलाल किस्कू, निर्दलीय- 1229
14. NOTA- 2251

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now