गढ़वा: ईवीएम वेयरहाउस का डीसी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

On: July 23, 2025 10:49 AM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता
गढ़वा: जिले में आगामी चुनावों को लेकर प्रशासनिक तैयारियों को धार देने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने शनिवार को पुराने समाहरणालय भवन परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, तकनीकी ढांचे और निगरानी प्रणाली की बारीकी से जांच की गई।
निरीक्षण के समय निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, कोषागार पदाधिकारी प्रशांत मिंज, कार्यपालक अभियंता प्रेमलाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे।
हर पहलू की गहन जांच
उपायुक्त श्री यादव ने ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, अग्निशमन प्रणाली सहित सभी प्रमुख बिंदुओं का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी, सुरक्षा चूक या आपात स्थिति से निपटने के लिए समुचित तैयारी हो।
पारदर्शिता और सुरक्षा सर्वोपरि
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और पूरी तरह सुरक्षित बनाए रखने के लिए इस तरह के निरीक्षण बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि वेयरहाउस की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राजनीतिक दलों का विश्वास बना रहे
निरीक्षण के समय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी प्रशासन की पारदर्शी कार्यप्रणाली का परिचायक रही। इससे आमजन और राजनीतिक दलों के बीच विश्वास कायम रहता है कि ईवीएम की सुरक्षा पूरी तरह निष्पक्ष और सुरक्षित हाथों में है।